अंडर-19 विश्व कप : विंडीज ने आस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया 


किंबर्ले (स्वतंत्र प्रयाग): नयीम यंग (61) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम ने आस्ट्रेलिया को शनिवार को बारिश से बाधित अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में तीन विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। बारिश के कारण मुकाबले 49-49 ओवर का कर दिया गया।


जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क की 84 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज पैट्रिक रोव के 40 रनों की पारी की बदौलत 35.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी।


वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने चार विकेट लिए जबकि मैथ्यू फोर्ड को तीन सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने यंग के 69 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की पारी की बदौलत 46 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया। यंग को उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


 
इससे पहले, विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी का मौका दिया। आस्ट्रेलिया को सलामी लियाम स्कॉट (4) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें जेडन सील्स ने केलवॉन एंडरसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। आस्ट्रेलिया टीम के चार विकेट महज 67 रनों पर गिर गए।हालांकि उसकी पारी को मैक्गर्क ने संभाला। उन्होंने 97 गेंदों में 84 रन की अपनी पारी में नौ चौके लगाए। मैक्गर्क की सधी हुई बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आस्ट्रेलिया की पारी में मैक्गर्क के अलावा रोव ने 40, कप्तान मैकेन्जी हार्वे ने 20 रन बनाए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में