अन्डर-19 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार,17 साल के 'स्मिथ' ने लगाया धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शाँट


केपटाउन (स्वतंत्र प्रयाग) वर्ल्ड कप 2020 का रोमांच शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। विंडीज के नयीम यंग (61) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बारिश से बाधित अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में तीन विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की।


इस मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा हो, लेकिन उसके एक बल्लेबाज ने सभी का दिल जीत लिया है। 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क को स्टीव स्मिथ का क्लोन कहा जा रहा है। मैच के दौरान इस सलामी बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी का 'हेलिकॉप्टर शॉट' खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।


विक्टोरिया के जैक फ्रेजर मैक्गर्क को देश के सबसे संभावनाशील बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने 17 साल की उम्र में शेफील्ड शील्ड और मार्श कप में डेब्यू किया। दोनों ही मैचों में उन्होंने अर्द्धशतक लगाए, लेकिन रन बनाने से बड़ी बात यह है कि उनके हाई बैक लिफ्ट, मैदान पर उनका व्यवहार और उनकी भाव-भंगिमाएं लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। वह बल्लेबाजी करते हुए एकदम स्टीव स्मिथ की तरह लगते हैं। लिहाजा इस युवा बल्लेबाज से अंडर-19 वर्ल्ड कप में बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में