अंडर-19 वर्ल्ड कप का ये हीरो रणजी ट्रॉफी से एक साल के लिए बाहर
नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) :पिछले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के ओपनर मनजोत कालरा को बड़ा झटका लगा है। अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में उम्र में कथित धोखाधड़ी करने के लिए डीडीसीए के निवर्तमान लोकपाल ने उन्हें रणजी ट्रॉफी से एक साल के दिए निलंबित कर दिया है।
इसी तरह के अपराध में हालांकि दिल्ली की सीनियर टीम के उपकप्तान नीतीश राणा को कुछ समय के लिए छोड़ दिया गया है। दरअसल, यह साबित करने के लिए कि अधिक दस्तावेजों की मांग की गई है कि उन्होंने जूनियर स्तर पर उम्र में धोखाधड़ी की थी।
शिवम मावी पर भी संकट के बादल
एक अन्य अंडर-19 खिलाड़ी शिवम मावी का मामला बीसीसीआई को सौंपा गया है। वह सीनियर क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। निवर्तमान लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बदर दुरेज अहमद ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन आदेश पारित किया। उन्होंने कालरा को आयु वर्ग क्रिकेट में दो साल के लिए खेलने से प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में खेलने से रोक दिया गया है।
बीसीसीआई के अनुसार कालरा की उम्र 20 साल 351 दिन है। वह पिछले सप्ताह दिल्ली अंडर-23 की तरफ से बंगाल के खिलाफ खेले थे, जिसमें उन्होंने 80 रन बनाए थे। वह रणजी टीम में शिखर धवन की जगह लेने की कतार में थे, लेकिन अब वह नहीं खेल पाएंगे।
राणा के मामले में लोकपाल ने डीडीसीए से उनके स्कूल से पूछताछ करने के लिए कहा है। उन्हें जन्म प्रमाणपत्र से संबंधित विशेष दस्तावेजों को जुटाने और उन्हें अगली सुनवाई में पेश करने के लिए कहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें