अंडर 19 में भारत का विजय अभियान जारी, जापान को 10 विकेट से हराया



ब्लोएमफोंटेन (स्वतंत्र प्रयाग) रवि बिश्नोई की 5 रन पर 4 विकेट की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने जापान को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में मंगलवार को मात्र 41 रन पर ढेर कर मुकाबला एकतरफा अंदाज़ में 10 विकेट से जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।गत चैंपियन भारतीय टीम की विश्वकप में यह लगातार दूसरी जीत है।


पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 90 रन से पराजित किया था। भारतीय टीम चार टीमों के अपने ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि जापान दो अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतने के बाद पहले विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया और जापान अंडर-19 टीम को 22.5 ओवर में 41 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया।


जापानी टीम के लिये एक भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक पहुंच ही नहीं सका और सबसे बड़ा स्कोर 7 रन रहा जबकि टीम के पांच बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुये। भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का खेल दिखाया और बिश्नोई ने 8 ओवर में मात्र 5 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट की जबरदस्त गेंदबाज़ी की। कार्तिक त्यागी को 10 रन पर तीन विकेट और आकाश सिंह ने 11 रन देकर दो विकेट लिये। विद्याधर पाटिल को 8 रन पर एक विकेट मिला।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में