अमेरिका के उटाह में हुईं गोलीबारी में, चार लोगों की मौत


लॉस एंजिलिस (स्वतंत्र प्रयाग): अमेरिका में उटाह के ग्रांटविले आवासीय इलाके में हुई गोलीबारी के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।ग्रांटविले पुलिस की सी.पी.एल. रोंडा फील्ड्स ने बताया कि ग्रांटविले आवासीय इलाके में शुक्रवार देर रात गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।


अब इलाके में कोई खतरा नहीं है क्योंकि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने आश्वस्त किया की गोलीबारी करने वाला एक ही हमलवार था। उन्होंने संदिग्ध हमलवार के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी है।


उटाह के स्टेट गवर्नर गेरी हर्बर्ट ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा, “ग्रांटविले में कल रात घटी दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं और निर्दोष लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।” उन्होंने इस घटना अधिकारियों को स्थानीय पुलिस के साथ इस गोलीबारी की जांच करने को कहा है और नागरिकों से अपने शस्त्रों को सुरक्षित स्थान पर रखने का आग्रह किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा