Air India की बिक्री: इआईओ के मसौदे को मिली सरकार की मंजूरी

 


 


नई दिल्ली(स्वतंत्र प्रयाग)एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बने मंत्रियों के समूह ने निविदा की शर्तों को आज मंजूरी प्रदान कर दी। इसके लिए अभिरुचि पत्र जल्द आमंत्रित किए जाएंगे।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि अभिरुचि पत्र के लिए शर्तों को मंत्री समूह की मंजूरी मिल गयी है।


इसी महीने एयर इंडिया के विनिवेश के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित कर बोली प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरकारी विमान सेवा कंपनी की देनदारी बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये पर पहुँच चुकी है। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में इसके विनिवेश की प्रक्रिया विफल हो गयी थी। उस समय कोई खरीददार सामने नहीं आया था।



मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद पिछले साल एयर इंडिया के विनिवेश के लिए दुबारा प्रयास शुरू किये गये। इसके लिए नये सिरे गठित मंत्रियों के समूह ने एयर इंडिया के साथ उसकी इकाइयों एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज के शत-प्रतिशत विनिवेश की मंजूरी दी थी।


करीब एक घंटे तक चली मंत्री समूह की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में