अब जनता को नही रुलाएगा महंगा प्याज केंद्र सरकार प्याज के निर्यात पर बैन की कर रही है तैयारी


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) महंगे प्याज ने सबको अचंभित कर दिया और अब सरकार इस महंगाई पर नकेल के लिए मंथन कर रही है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक  सरकार अब प्याज निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाहएक अधिकारी के मुताबिक, 'नए प्याज की आवक से कीमतों में नरमी आएगी, इसलिए निर्यात प्रतिबंध हटाने की आवश्यकता है।


' पिछले महीने एक समय प्याज की कीमत 160 रुपये किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन अब यह किस्म और अलग-अलग स्थानों की प्याज के मुताबिक 60 से 70 रुपये किलो रह गई है। नई प्याज की आवक जनवरी से मई तक होगी। प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में अधिक बारिश से फसल वर्ष 2019-20 के खरीफ और खरीफ की देर से हुए प्याज उत्पादन में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट रही।


बता दें कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने बताया था कि केंद्र सरकार ने आयातित प्याज 49-58 रुपये प्रति किलो की दर से राज्यों को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक 12,000 टन प्याज विदेशों से आ चुका है जो राज्यों के बीच वितरण के लिए तैयार है। उधर, प्याज का दाम घटने के बाद राज्य आयातित प्याज खरीदने से पीछे हटने लगे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में