आस्ट्रेलिया में लगी जंगलों में आग से मरने वालों की संख्या 27 हुई 



कैनबरा (स्वतंत्र प्रयाग): आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को कहा कि देश में जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिसन ने पार्लियामेंट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस जंगलों में लगी आग की अपडेट दी।


उन्होंने कहा कि 2,131 घर नष्ट हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।आस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्व में लगी आग के उच्च तापमान व तेज हवाओं से गुरुवार व शुक्रवार को आग के तेज होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "हमें दिन में पीड़ितों के संख्या के बढ़ने की उम्मीद है।


" उन्होंने कहा, "मैं सभी आस्ट्रेलियाई लोगों को प्रोत्साहित करूंगा कि वे अधिकारियों की सलाह का पालन करते रहें, एक-दूसरे के प्रति दयालु रहे।" मॉरिसन ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों का भी आभार जताया, जिन्होंने आस्ट्रेलिया को मदद भेजी है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा