आर्म्स एक्ट के अपराधी हिस्ट्रीशीटर संजय यादव गिरफ्तार

 बड़वानी (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने कुछ मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डालूराम टेनीवार ने आज यहां पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मार्च 2019 से आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम आदि मामलों में फरार चल रहे दस हजार रूपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर संजय यादव को मुखबिर की सूचना पर जुलवानिया के समीप कार से एक अन्य साथी रामस्वरूप चौधरी के साथ कल सायं गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दोनों के पास से दो देशी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों को आज बड़वानी स्थित एक न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। टेनीवार ने बताया कि 1991 में अपराध जगत में सक्रिय संजय यादव के विरुद्ध अभी तक हत्या समेत करीब 50 प्रकरण दर्ज हैं। पूर्व में कांग्रेस से पार्षद रहे यादव ने 3 वर्ष पूर्व ही भाजपा का दामन थामा था। पूर्व कैबिनेट मंत्री अंतर सिंह आर्य के करीबी रहे यादव की मां फिलहाल सेंधवा नगर पालिका की अध्यक्ष हैं।


पिछले लोस चुनाव के दौरान मिला था हथियारों का जखीरा



12 मार्च 19 को नागलवाड़ी थाना अंतर्गत बालसमुद चौकी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि ये हथियार उन्हें यादव ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिए थे, जिसके बाद 31 मार्च को तत्कालीन एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया के निर्देशन में एक टीम ने यादव के घर से हथियारों की खेप बरामद की थी। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दो मामलों में यादव पास से 13 पिस्टल, 17 हथगोले व 116 कारतूस सहित धारदार हथियार जब्त किए थे। संजय नपाध्यक्ष बसंती यादव का बेटा है। भूटिया के अनुसार यादव के घर से 9 एमएम की 6 पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल, 7.62 एमएम 2 पिस्टल, 111 कारतूस और 17 देशी हथगोले बरामद हुए थे। दबिश के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा