आनंद भवन कटरा मे स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाते हुए   दुकानजी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) आज स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये नुक्कड़, नाटक की टिम आनन्द भवन, कर्नलगज और कटरा पहुंची और अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी होटल रेस्टोरेंट सब्जी वाले फल वाले  पान की दुकान वालो से स्वच्छता के  ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी जो अपने आकर्षक परिधान पहनकर लोगो के दुकान पर जाकर कहते रहे की अपने अपने दूकान के सामने डस्टबिन रखे।


और अपने ग्राहकों से कहे की पान गुटका चाट खाने वालो से कहे खाने के बाद बचे हुए पाउच कटोरी पत्तल डस्टबिन में डाले।आगे दुकानजी ने कहा की अगर दूकानो के सामने गन्दगी पाई गयी तो भारी जुर्माना देना पढेगा साथ साथ ही वहां के नागरिकों को माईक से एनाउन्समेन्ट करते हुये कहाँ की आप अपने घरों के दुकानो के कूड़ा करकट सुबह 8 बजे तक नगर निगम की गाड़ी के आने से पहले यथास्थान पर डाल दे।


जिससे वो कूड़ा उठा सके उसके बाद किसी दुकान के सामने या घरों के सामने कूड़ा पाया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा।ईसके उपरांत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें हुयें जतिन एन्ड ग्रूप के कलाकारो ने लोगों का  दाहिना हाथ उठवाकर लोगो को संकल्प दिलाया और कहा की  आज से पॉलीथिन  के स्थान पर कपडे का झोला  मे ही सामान लायेगे।
कागज के ठोगा पतत्ल की थाली कटोरी मिट्ठी के कुल्हड़ का ही प्रयोग करेगे ।



इस  बार 4 जनवरी से 31 जनवरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत अपने शहर को नम्बर वन बनाने के लिए नगर निगम के स्वच्छता अभियान मे सम्मिलित होकर स्वच्छता के प्रति लोगो को भी जागरूक करेगे।


उपस्थित लोगों मे जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता जितेन्द्र कुमार गाँधी  खाद्य निरिक्षक डि पी सिह रंजन श्रीवास्तव समाजसेवी नाजिम अंसारी क्षेत्र के सभासद के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा