8 घंटे तक क्लब में आए कस्टमर को रखा क़ैद , लड़कियां पिलाती रही शराब



लंदन (स्वतंत्र प्रयाग): इंग्लैंड के साउथैंपटन शहर के एक क्लब में व्यक्ति को जबरन शराब पिलाकर औऱ कैद कर 30 लाख रुपए लूट लिए गए। जानकारी के अनुसार लैप डांस क्लब में लड़कियों ने कस्टमर को जबरन शराब पिलाई और कार्ड में पिन डालने पर मजबूर करके 30 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन कर लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्लब का लाइसेंस फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। स्ट्रिप क्लब में लड़कियां जबरन पिलाती रहीं शराब, 8 घंटे कैद कर 30 लाख लूटे


 
क्लब में कस्टमर के साथ शारीरिक हिंसा और फ्रॉड का ये मामला इंग्लैंड के साउथैंपटन शहर का है। पीड़ित शख्स क्लब में सुबह 4.25 बजे आया था, लेकिन क्लब बंद होने के कई घंटों तक उसे कैद रखा गया और बाहर नहीं निकलने दिया। पीड़ित शख्स करीब 8 घंटे तक क्लब में 'कैद' रहा। घटना के खुलासे के बाद अस्थाई तौर पर केवल तुम्हारी आँखों के लिए नाम के क्लब को बंद कर दिया गया है।


 



 


रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राहक के कार्ड से करीब 30 लाख रुपये पहले बिजनेस अकाउंट में ट्रांसफर किए गए और बाद में ये पैसे स्ट्रिपर्स के अकाउंट में भेजे गए।स्ट्रिप क्लब में लड़कियां जबरन पिलाती रहीं शराब, 8 घंटे कैद कर 30 लाख लूटेग्राहक को इतनी अधिक शराब पिला दी गई थी कि उसने कई बार वॉमिटिंग की।


होश आया तो उसे अपने कार्ड से किया गया कोई ट्रांजैक्शन याद नहीं रहा। पुलिस ने क्लब से जुड़े सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं। फुटेज से पता चलता है कि ग्राहक कई बार अपने कार्ड से ट्रांजैक्शन करता है।पुलिस ने बताया कि सिटी काउंसिल को भी घटना की जानकारी दी गई है जो क्लब को लाइसेंस देने का काम करता है।


क्लब का लाइसेंस स्थाई तौर पर भी खत्म किया जा सकता है। पुलिस चोरी, फ्रॉड, यौन हिंसा और कैद रखने सहित कई पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं, कस्टमर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।


वहीं, क्लब की एक डांसर ने बताया कि जब कस्टमर आया तो वह अधिक नशे में नहीं था। क्लब के डायरेक्टर ग्लेन निसी ने कहा कि क्लब अपनी आंतरिक जांच भी कर रहा है और पुलिस को पूरे मामले में सहयोग कर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न