यूथ अफेयर्स सचिव उपमा चौधरी ने 300 विद्यार्थियों को बांटी डिग्री


 
जालंधर(स्वतंत्र प्रयाग)- पंजाब लायलपुर खालसा कॉलेज में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर्स की सेक्रेटरी उपमा चौधरी ने शिरकत की और उन्होंने कॉलेज के 300 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित की। उनका स्वागत गवर्निंग कौंसिल की प्रधान बलबीर कौर, संयुक्त सचिव जसपाल सिंह वड़ैच व प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा ने किया। उपमा चौधरी ने कहा कि जीवन में कई फैसले सख्ती से लेने पड़ते हैं, जोकि भविष्य में बहुत लाभदायक होते हैं। 


विद्यार्थियों को हर कदम पर अपनी अंदरूनी आवाज के आधार पर फैंसले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश को युवा शक्ति की बहुत जरुरत है। युवा ही देश का वर्तमान और भविष्य होता हैं। इसलिए हर क्षेत्र में युवा कामयाबी हासिल कर देश और अपने कॉलेज का नाम रौशन करें। मैडम बलबीर कौर ने कहा कि उपमा चौधरी बड़े अधिकारी होने के साथ शिक्षा प्रेम हैं। वह युवा वर्ग की बेहतरीन भविष्य के लिए अपने विभाग द्वारा कई प्रयास करते रहते हैं।


प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा ने कहा कि लायलपुर खालसा कॉलेज अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को लेकर हमेशा ही यतनशील रहता है। कॉलेज अकादमिक शिक्षा, खोज, खेलों और कलचर्ल क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना चुका हैं। उन्होंने कहा कि उपमा चौधरी प्रोफेसर यूआर दादा की बेटी हैं, जोकि अपने समय के बहुत मेहनती एवं विद्यार्थियों के हरमन प्यारे अध्यापक थे।


उन्होंने कहा कि उपमा चौधरी ने जालंधर से शिक्षा हासिल की और बेहतरीन भाषणकर्ता एवं डिबेटर रहे। इस दौरान मंच संचालन प्रो. मानसी चौपड़ा ने निभाया। इस मौके पर डीन अकाडमिक अफेयर्ज प्रो. जसरीन कौर, गवर्निंग कौंसिल मैंबर जगदीप सिंह शेरगिल, सेंट जौसफ कानवेंट स्कूल के प्रिंसिपल रोजमी समेत कॉलेज स्टाफ मौजूद था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी