यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले में एपी मिश्रा समेत तीन आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

 



प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)लखनऊ यूपीपीसीएल के पीएफ घोटाले में पूर्व एमडी एपी मिश्रा सहित तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईओडब्ल्यू की सिफारिश पर विजिलेंस ने तीनों के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में जांच शुरू कर दी है।


ऐसे में विजिलेंस जांच शुरू होने के बाद टीम इस मामले में आरोपियों के घर और ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। आरोपियों से उनकी आय के स्रोत व खर्चों का ब्योरा भी मांगा गया है। विजिलेंस की जांच टीम ने ईओडब्ल्यू से जरूरी दस्तावेज भी मांग लिए हैं।



ऐसे में ईओडब्ल्यू ने आशंका जताई थी कि बिजली कर्मचारियों की भविष्य निधि के चार हजार  करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश डीएचएफएल समेत दो अन्य बैंकों में करने के एवज में करोड़ों रुपये का कमिशन रिश्वत के रूप में लिया गया है। इस आशंका के आधार पर ईओडब्ल्यू ने मुख्य आरोपी पावर कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी मिश्र, निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी व ट्रस्ट के सचिव पीके गुप्ता के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग की थी,  जिसे अब शासन ने मंजूरी दे दी है।


ईओडब्ल्यू ने इस मामले में बड़े पैमाने पर फर्जी ब्रोकर फार्मों के जरिए करोड़ों की रकम इधर से उधर होने की वजह से ईडी को इस मामले की जांच की सिफारिश कर दी थी। ईओडब्ल्यू ने जांच से जुड़े सभी दस्तावेज भी ईओडब्ल्यू को भेज दिए हैं। हालांकि अभी तक ईडी ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया है। इस UPPCL के पीएफ घोटाले मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा