यूपी में बर्फीली हवाओं का कहर जारी, ठंड ने कई लोगों की ली जान


प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) यूपी प्रयागराज में बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं इस हाड़ कंपाने वाली ठंड के बारे में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी अगले दो-तीन ऐसे ही ठंड का कहर जारी रहेगा।


वहीं, लखनऊ व कानपुर के आसपास, बुंदेलखंड और मध्य यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड से 22, जबकि पूर्वांचल में 7 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह बाराबंकी में एक की मौत हुई है। इसमें जालौन के एट और आटा क्षेत्र में ठंड से 28 और हमीरपुर में 7 मवेशियों की मौत हो गई। 



इस कड़ाके की ठंड के बीच यूपी के कई इलाकों में धूप के इंतजार के बीच बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 12 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बहराइच, सुल्तानपुर, बरेली, कानपुर शहर, खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, बांदा, उरई, हमीरपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 से 12 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ।
जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में दिनभर सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप जारी है। बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला निवासी किसान रामकिशोर की ठंड से मौत होने की आशंका जताई गई है। वहीं बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में एक-एक लोगों की जान चली गई। इसी तरह मिर्जापुर में 2 जबकि वाराणसी और गाजीपुर में ठंड से एक-एक की मौत हो गई है। 



इसी तरह प्रयागराज व कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़ककर 12.6 व न्यूनतम 3 डिग्री लुढ़ककर 8.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। शहर में इस सीजन में पहली बार चार घंटे के भीतर 7 मरीजों ने कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। ठंड से सांस लेने में हो रही परेशानी की वजह से 3 मरीजों की जान चली गई।घाटमपुर क्षेत्र में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कानपुर देहात में एक की ठंड से जान चली गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में