यूपी के कन्नौज जिले में तीन मंजिला घर में फटा सिलेंडर, 6 लोग गंभीर
कन्नौज (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में तीन मंजिला घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए लखनऊ लाया गया है। घायल लोगों में से पांच एक ही परिवार के हैं, जबकि एक पड़ोसी भी घायल हुआ है।जिला अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा, "इस तरह के विस्फोट आमतौर पर विस्फोटक चीजों के चलते होते हैं।
घर में केवल पांच किलो वाले सिलेंडर में विस्फोट होना पाया गया। इसके अलावा, 14 किलो वजन वाले तीन एलपीजी सिलेंडर थे, जिन्हें नुकसान नहीं पहुंचा। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।" पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह ने कहा कि विस्फोट ग्राउंड फ्लोर पर हुआ और इससे छत को भी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना स्थल पर लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें