यवनिका पार्क मे हुई राहगिरी में थिरके शहरवासी, बच्चों ने की मस्ती, बड़ो ने उठाया लुत्फ 

पंचकूला (स्वतंत्र प्रयाग) : आज सुबह शहर के सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क मे राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी पहुंचे और कार्यक्रम का भरपूर मजा लिया। राहगीरी का थीम रहा 'मिल के रहो, खुल के जियो तथा इंटरनेशनल वल्ड एड्स डे के उपलक्ष मे 'रेस अगेन्सट ऐड्स भी स्पेशल थीम रखा गया जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को अपने जीवन में खुश व तनावमुक्त करने के लिए प्रेरित करके जागरूक करना है।


इस दौरान बच्चों ने खेलकूद, क्रिकेट, योगा, डांस आदि अनेक प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को तनाव मुक्त करने के लिए राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। लोगों में राहगीरी को लेकर भारी उत्साह रहता है।


लोगों को इंतजार रहता है कि राहगीरी कार्यक्रम कब होगा ताकि वे अपने आप का मस्ती के रंग में सराबोर कर सकें। वास्तव में यह कार्यक्रम लोगों को तनाव से मुक्ति दिलाने में सार्थक सिद्ध हुआ है।
विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके रहगीरों ने खूब लुत्फ उठाया।


इस राहगीरी में समाज के हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। जिससे आम जनता को कोई न कोई प्रेरणा मिलती हो। इस कार्यक्रम में हर वह प्रतिभावान व्यक्ति शामिल हो सकता है जो समाज को प्रेरित करना चाहता है या समाज से कुछ कहना चाहता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपसी तालमेल से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।


राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोग अपना लाइफ स्टाइल बदल सकते हैं। राहगीरी कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि यह प्रोग्राम वास्तव में लोगों को पसन्द आ रहा है। इस मौके पर शेपअप फिटनेस व डांस एकेडमी तथा काम्बोज सरस्वती कला मंच ने रंगारंग प्रस्तुती दी ।


पतंजली योगपीठ द्वारा योगा, गुरूकुल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सोलो तथा ग्रुप डांस, गवर्नमेंट कॉलेज सैक्टर 1 द्वारा हरियाणवी आरकेस्ट्रा द्वारा प्रस्तूति कर राहगिरी कार्यक्रम में समां बांधा।गवर्नमेंट स्कूल सैक्टर 19 द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई । राहगिरी कार्यक्रम में मंच का संचालन हर बार की तरह जय भगवान द्वारा किया गया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा