व्यापार को लेकर चीन के साथ हो रही बेहतर बातचीत: ट्रम्प


वाशिंगटन (स्वतंत्रप्रयाग): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार को लेकर उनके प्रशासनिक अधिकारियों की बातचीत बहुत सही दिशा में आगे बढ़ रही है जिसके 15 दिसंबर तक बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।


ट्रम्प ने कहा, “ यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है, हमारे बीच कई बड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा हो रही है। चीन के साथ हमारी अच्छी बातचीत हो रही है।” उन्होंने कहा कि इस बातचीत के 15 दिसंबर तक ठोस परिणाम आने की उम्मीद है।


यदि दोनों पक्ष 15 दिसंबर तक किसी व्यापारिक समझौते पर नहीं पहुंचते हैं, ऐसी स्थिति में अमेरिका की 300 अरब डॉलर मूल्य के चीनी सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना है। इस तरह के कदम का मतलब होगा कि अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले चीन के सभी सामानों पर भारी शुल्क लगाया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में