विवादों में घिरी विद्युत जाम्वाल की कमांडो-3, पहलवानों ने थिएटर पर लगवाया ताला 

 




नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): एक्शन हीरो विद्युत जाम्वाल की फिल्म कमांडो-3 में पहलवानों पर आपत्तिजनक दृश्य दिखाए जाने के खिलाफ पूरा कुश्ती जगत एक स्वर में उठ खड़ा हुआ है और उसने इसकी कड़ी निंदा की है।
पद्म भूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, ओलंपिक पदक विजेता योगेशवर दत्त, अर्जुन अवार्डी अनुज चौधरी, राजीव तोमर और कृपाशंकर बिश्नोई ने इस फिल्म में पहलवानों पर दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य का कड़ा विरोध किया है। 




पहलवानों ने अपना कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म के निर्देशक ने अपने हीरो की ईमेज बड़ी दिखाने के चक्कर में पहलवानों का ही गलत चित्रण कर दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव ने कहा कि निर्देशक आदित्य दत्त और फिल्म के हीरो विद्युत जामवाल ने पहलवानों का जो अपमान किया है, उसका पूरा कुश्ती जगत कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाया जाए और इस सीन को फिल्म से निकाला जाए।  




विवादों में घिरी विद्युत जामवाल की कमांडो-3फिल्म के आपत्तिजनक दृश्य का पहलवान नवीन मोर, नासिर हुसैन, विक्रांत कुमार, शीलू पहलवान, सुजीत मान, वीरेंद्र गूंगा और अन्य पहलवानों ने भी विरोध किया है। महासिंह ने कहा कि जब पहलवान देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत रहे हैं ऐसे में पहलवानों पर ऐसे दृश्य दिखाना उनका मनोबल गिराता है। उन्होंने कहा कि दृश्य में पहलवान को जिस तरह घिनौना काम करते दिखाया गया है उससे पहलवान बिरादरी का नाम खराब हुआ है जबकि पहलवान स्वभाव से अच्छे और सरल स्वभाव के होते हैं। अर्जुन अवार्डी पहलवान और भारतीय महिला टीम के कोच रहे कृपाशंकर के गांव खंडवा में तो पहलवानों ने जिस थिएटर में यह फिल्म रिलीज की गयी थी वहां इस फिल्म को रुकवा दिया और थिएटर पर ताला भी लगा दिया। कुश्ती जगत में इस फिल्म का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है और पहलवान इस आपत्तिजनक दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग कर रहे हैं ताकि पहलवानों की छवि पर कोई आंच ना आए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न