विराट कोहली ने दो साल पुराना हिसाब चुकाया, बीच मैच में इस गेंदबाज की 'फाड़ी पर्ची' 

 



नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग) -  भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कप्तान विराट कोहली की आतिशी पारी की बदौलत मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कप्तान कोहली की 94 रन की तूफानी पारी ने भारत को टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दिलाई। विराट ने बताया कि वो बल्लेबाजी के बॉस हैं। मैदान पर गेंदबाजी की उनके आगे नहीं चलती और टीम इंडिया में सिर्फ उनकी ही चलती है। टीम इंडिया ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया. कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना उच्चतम स्कोर बनाया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कप्तान कोहली भारत को जीत दिलाने के संकल्प के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को भेदने के लिए पूरा जोर लगा दिया। अपनी तूफानी पारी के दौरान वह उस वक्त गुस्से से भर गए, जब केसरिक विलियम्स 13वें ओवर में उनसे टकरा गए, वो भी बीच पिच पर। दरअअसल, 13वें ओवर में कोहली और केसरिक विलियम्स आधी पिच पर एक-दूसरे से लगभग टकरा से गए थे। क्योंकि गेंदबाज गेंद पर झपट रहा था और बल्लेबाज एक रन के लिए छोर बदलने में लगे थे। कोहली ने तुरंत अंपायर से शिकायत की विलियम्स ने माफी मांगते हुए सीधे हाथ उठाया, लेकिन कोहली की आक्रामकता अचूक थी। कोहली ने विलियम्स के अगले ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की। भारत को (16वें ओवर में) अभी भी 30 गेंदों में 54 रन चाहिए थे। उस ओवर की पहली गेंद को कोहली ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से उछाला और चौका हासिल किया। अगली गेंद पर फ्लिक कर कोहली ने लेग साइड पर प्रहार कर छक्का उड़ाया। 



 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस देखते रह गए। इसके बाद कोहली ने ऐसा किया, जिसे देख सभी दंग रह गए। कोहली ने 'नोटबुक उत्सव' मनाया, जिससे हैदराबाद की भीड़ मानो रोमांचित हो उठी। केसरिक विलियम्स के लिए ऐसा लगा अब कुछ नहीं बचा है।दरअसल, कोहली ने पर्ची फाड़ने के अंदाज में क्रीज पर जश्न मनाया। सच तो यह है कि कोहली ने बदला पूरा किया। 2017 में केसरिक विलियम्स ने कोहली को आउट कर कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जिसे भारत के कप्तान अब तक नहीं भूले थे। यह घटना जमैका में खेले गए टी-20 के दौरान देखी गई थी, तब विलियम्स ने कोहली को 29 के स्कोर पर आउट कर दिया था और पर्ची फाड़ने के अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की थी। मैच के बाद कोहली ने कहा, 'ऐसा पिछली बार जमैका में हुआ, जब उन्होंने (केसरिक) ने मुझे आउट किया था। इसलिए मुझे लगा कि मैं भी उसे दोहराऊं. अंत में चेहरे पर मुस्कान थी, यही आप भी देखना चाहते हैं...यही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है आखिर में एक-दूसरे का सम्मान करते हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में