विदेशी मुद्रा भंडार 2.34 अरब डॉलर बढ़कर 453 अरब डॉलर के पार 


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): देश का विदेशी मुद्रा का सुरक्षित भंडार 06 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.34 अरब डॉलर की जोरदार छलांग के साथ 453.42 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। यह लगातार 11वां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। इससे पहले 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 2.48 अरब डॉलर बढ़कर 451.08 अरब डॉलर पर रहा था।


रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 06 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में 1.89 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 421.26 अरब डॉलर के बराबर हो गईं।


सप्ताह के दौरान सोना भंडार 43 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी से 27.08 अरब डॉलर का हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष निकासी अधिकार की सीमा में 50 लाख डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 1.44 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ के पास देश की सुरक्षित राशि डेढ़ करोड़ डॉलर बढ़कर 3.64 अरब डॉलर के बराबर हो गई


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में