उत्तर कोरिया का सत्तारूढ़ दल देश-विदेश की स्थिति पर चर्चा करने के लिए करेगा बैठक


 
प्योंगयांग (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) ने कोरियाई क्रांति के विकास और देश-विदेश में बदली स्थिति के अनुरूप महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए बैठक आयोजित करने का फैसला किया है।


आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने बुधवार को बताया कि डब्ल्यूपीके की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मंडल ने पार्टी की सातवीं केंद्रीय समिति की पांचवीं पूर्ण बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया।


पार्टी की सातवीं केंद्रीय समिति की चौथी पूर्ण बैठक इस वर्ष 10 अप्रैल को आयोजित की गई थी।गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री री थे सोंग ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि अमेरिका को जल्द ही यह तय करने की आवश्यकता होगी कि उसे उत्तर कोरिया से किस तरह का 'क्रिसमस का उपहार' मिलेगा।


केसीएनए को दिए गए एक बयान में श्री सोंग ने कहा, “अब जो करना है, वह अमेरिका को करना है और यह पूरी तरह अमेरिका पर निर्भर करता है कि वह क्रिसमस के लिए कौन सा तोहफा चुनता है।”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न