उत्तर भारत में पहली बार हड्डियों के ट्यूमर पर जालंधर में वर्कशॉप कल, श्रीमन अस्पताल कर रहा आयोजन

 


जालंधर (स्वतंत्र प्रयाग): महानगर के रामाडा होटल में कल हड्डियों के ट्यूमर के इलाज के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप करवाई जाएगी। इस वर्कशॉप की मेजबानी श्रीमन अस्पताल की तरफ से की जा रही है और इस आयोजन में विभिन्न मेडिकल कालेजों के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भाग लेंगे।  


डा. आरआर सग्गर ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान हड्डियों के ट्यूमरर्स के 50 एक्सरे दिखाए जाएंगे। साथ ही सवाल जवाब का दौर भी होगा ताकि मेडिकल स्टूडेंट्स की जिज्ञासाओं को शांत किया जा सके। डा. सग्गर ने बताया कि ऐसी वर्कशॉप उत्तर भारत में पहली बार हो रही है।


और इस वर्कशॉप के आयोजन में जालंधर आर्थोपोडिक एसोसिएशन, पंजाब आर्थोपोडिक एसोसिएशन और इंडियन मस्कुलिटियल ऑनकोलॉजी सोसाइटी सामूहिक प्रयास है। पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू आदि राज्यों के मेडिकल कालेजों के स्टूडेंट्स भाग लेंगे। आज की प्रेस कांफ्रेंस में डा. नवलीन कौर, डा. वीपी शर्मा आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न