उन्नाव मेें एसपी ऑफिस के बाहर दुष्कर्म पीड़िता ने खुद को लगाई आग, पुलिस विभाग में हड़कंप


उन्नाव (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक बार फिर कथित तौर पर रेप का मामला सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सोमवार को न्याय के लिए काफी समय से भटक रही रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा ली। इससे पुलिस में अफरातफरी फैल गई। पुलिस ने किसी तरह आग बुझाने के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। रेप पीड़िता हसनगंज की रहने वाली बताई जा रही है।
 


पीड़िता उन्नाव में एक बार फिर एक रेप पीड़िता द्वारा आग लगाने के मामले ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। एसपी मौके पर हैं। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि पिछले दिनों ही इस तरह के मामलों में गंभीरता बरतते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को इन अपराधों पर अंकुश के लिए सख्त निर्देश दिए थे।
 
बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जलाकर मारने का मामला सामने आ चुका है। उस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिला हो सकती है।


इससे पहले उन्नाव में ही बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर भी युवती से रेप का आरोप लगा था। उन पर आरोप तय भी हो चुका है और आज उस केस में कोर्ट की तरफ से फैसला भी आने वाला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी