उद्धव सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा


मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग): महाराष्ट्र शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के दो सप्ताह बाद गुरुवार को को महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे की घोषणा की गई, जिसमें शिवसेना को महत्वपूर्ण गृह विभाग मिला है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को वित्त, आवास, जन स्वास्थ्य, सहकारिता विभाग दिए गए हैं। गठबंधन में साझेदार कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, वस्त्र, महिला एवं बाल विकास विभाग मिले हैं।


शिवसेना को मिले ये विभाग 


शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को गृह, शहरी विकास, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और संसदीय कार्य दिया गया है। इसके अलावा शिवसेना के कोटे के दूसरे मंत्री सुभाष देसाई को उद्योग एवं खनन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, युवा एवं खेल, कृषि, रोजगार गारंटी योजना, बागवानी, परिवहन, मराठी शिक्षा, संस्कृति, तथा पोर्ट लैंड डेवल्पमेंट विभाग दिए गए हैं।


 
कांग्रेस के खाते में आए ये विभाग


कांग्रेस के कोटे के मंत्री बालासाहेब थोराट को राजस्व, उर्जा, मेडिकल शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पशु पालन, डेयरी विकास एव मत्स्य विभाग दिया गया है। कांग्रेस के कोटे के दूसरे मंत्री नितिन राउत को जनजातीय विकास, महिला एवं बाल कल्याण, कपड़ा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग दिया गया है। नियमों के मुताबिक महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं।


एनसीपी को मिले ये विभाग
वहीं छगन भुजबल (एनसीपी) को ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, राज्य उत्पाद शुल्क का जिम्‍मा सौंपा गया है। एनसीपी कोटे के मंत्री जयंत पाटिल को वित्त एवं योजना, हाउसिंग, जन स्वास्थ्य, को-ऑपरेशन एवं मार्केटिंग, फूड एवं सिविल सप्लाई, उपभोक्ता संरक्षण तथा अल्पसंख्यक विभाग दिया गया है।


बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क पर बड़े ही धूमधाम से शपथ ली थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ 6 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी। इससे पहले खबर थी कि गृह विभाग को लेकर पेच फंसा था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरह गृह विभाग अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन एनसीपी (NCP) और कांग्रेस  इस पर राजी नहीं थी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा