त्रिपुरा में मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक, मौत
अगरतला (स्वतंत्र प्रयाग): क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों की जान जा चुकी है और कुछ ऐसा ही मंगलवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिपुरा की अंडर-23 टीम के खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा को मैच के दौरान ही अटैक आया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
स्पोर्ट्स स्टार की खबर के मुताबिक मंगलवार को अगरतला के महाराजा बिर बिक्रम क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रैक्टिस मैच चल रहा था जिसमें मिथुन देबबर्मा भी खेल रहे थे।
मिथुन फील्डिंग कर रहे थे लेकिन अचानक वो मैदान पर गिर पड़े। मिथुन को बेहोश होते देख उनके साथियों ने उन्हें तुरंत उठाया और नजदीकी इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने मिथुन देबबर्मा की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई, जिसे जानकर सभी हैरान रह गए।
डॉक्टरों ने जानकारी दी कि मिथुन को गंभीर हार्टअटैक आया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। मिथुन को इतनी कम उम्र में दिल का दौरा कैसे पड़ा ये जानने के लिए उनका शरीर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मिथुन देबबर्मा की मौत की खबर सुनकर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यश्र डॉ. मानिक शाह भी अस्पताल पहुंचे। कई और बड़े क्रिकेटर भी इस हादसे से स्तब्ध हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें