टेस्ट में नंबर कम आए तो प्रिंसिपल ने छात्रा का मुंह काला कर स्‍कूल में घुमाया:-ये कैसी शिक्षा


नई दिल्‍ली (स्वतंत्र प्रयाग): हरियाणा के हिसार में एक शर्मनाक वाकया सामने आया है। यहां महावीर कॉलोनी में ऑयल डिपो रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में टेस्ट में कम नंबर आने पर चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का मुंह काला कर उसे स्कूल में घुमाया गया। हालांकि परिजनों का आरोप है कि छात्रा के अलावा पांच और विद्यार्थियों का भी मुंह काला किया गया है।


यह मामला शुक्रवार का है। मासूमों ने घरवालों को यह बात बताई तो परिजन पुलिस चौकी पहुंचे, जहां जोरदार हंगामा हुआ। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन व प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।


पुलिस ने पूछताछ के लिए स्कूल प्रबंधन को बुलाया, लेकिन वहां से कोई नहीं आया। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मासूम के पिता के अनुसार, 'प्रिंसिपल ने मेरी बच्ची से 4 प्रश्नों का उत्तर देने को कहा था। एक प्रश्न का उत्तर न दिए जाने पर प्रिंसिपल ने मेरी बच्ची के मुंह पर कालिख पोत दी। 6 अन्य बच्चों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया गया। फिर बच्चों को पूरे स्कूल में घुमाया गया।


बताया जा रहा है कि परिवार की महिलाएं स्‍कूल में शिकायत करने पहुंचीं तो प्रिंसिपल ने उन्हें धमकाकर बैरंग कर दिया।पुलिस के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल संचालक फरार है। स्‍कूल के बाहर एक कांस्टेबल को तैनात कर दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी नीता अग्रवाल ने बताया, पुलिस की जांच में शिकायत की पुष्‍टि होती है तो स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न