तेल की तस्करी कर ले जा रही वैन टकराने से बस में लगी आग, 15 यात्री जिंदा जले
कराची (स्वतंत्र प्रयाग): पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर शुक्रवार को एक बस में आग अचानक आग लग गई। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, आग की चपेट में आकर बस में सवार 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।। इस दौरान कई यात्रियों ने बस से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।जानकारी के अनुसार, ईरानी तेल की तस्करी कर ले जा रही एक वैन के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया।
और झोब जिले के कान मेहतरजई इलाके में विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में बस में सवार लोग झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यात्रियों में से कुछ ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर सहित 14 लोगों को लेकर डेरा गाजी खान जिले से क्वेटा जा रही थी, जबकि वैन में दो लोग सवार थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें