तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अप्पे में मारी टक्कर पांच घायल
बारा (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के बाँदा राजमार्ग पर पांडर गांव के सामने आज देर शाम एक ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आगे चल रही अप्पे सवारी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी । जिससे अप्पे व ट्रैक्टर दोनो सड़क किनारे ही पलट गए। अप्पे में सवार पांच लोगों को गंभीर रूप से चोट आयी हैं।
घटना के तुरंत बाद ही चीख पुकार सुनकर समीप के ही गांव वासियों ने दौड़ कर मौके पर पहुंचे ।उसके तुरन्त बाद सूचना मिलते ही कुछ ही समय में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर रहता कार्य शुरू कर दिया। वहीं पर मौक़े पर पहुंची बारा पुलिस इलाज के लिए सभी घायलों को जसरा सीएचसी में भर्ती कराया।
सूत्रों से ज्ञात हुआ कि देर शाम अप्पे जसरा से सवारी लेकर बारा जा रही थी। जैसे ही पांडर गांव के समीप पहुंची कि एक ईंट लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पीछे से अप्पे में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही चंद सेकेन्ड में दोनों वाहन सड़क किनारे के गड्ढे में पलट गए। अप्पे मे बैठा दिनेश कुमार 30 वर्ष, मोलई 35 व रमेश 45 निवासी मोजरा पिपराव व गेंदा लाल 30 तथा अगमलाल 28 निवासी पांडर गंभीर घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी जसरा में चल रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ हैं कि सभी लोग गंभीर रूप से घायल है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें