तीन दिसंबर से बढेंगी वोडाफ़ोन आईडिया की सेवाओं की दरें, जानें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना बोझ

नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया तीन दिसंबर से मोबाइल सेवाओं की दरें बढाएगी। कंपनी ने रविवार को इसकी घोषणा की। कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की। मोटा-मोटी आकलन के हिसाब से नये प्लान पहले की तुलना में 42 प्रतिशत तक महंगे हैं। तीन दिसंबर से वोडाफोन-आइडिया की सेवाओं की दरें बढेंगी।     



कंपनी ने कहा, ''देश की शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड आज (रविवार को) प्रीपेड सेवाओं के लिये नये प्लान/दरों की घोषणा करती है। नए प्लान देश भर में तीन दिसंबर 2019 से उपलब्ध हो जायेंगे।'' टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 19 रुपये का हो गया है।


इसके साथ ही कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के लिए FUP लिमिट सेट कर दी है पलान रिवाइज होने के बाद वोडाफोन के पोर्टफोलियो में अब 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो, 84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन, 28 दिन की वैलिडिटी वाले चार प्लान के अलावा दो कॉम्बो प्लान भी शामिल हुए हैं जो डेटा, टॉक टाइम और रेट कटर बेनिफिट के साथ आते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को चार फर्स्ट रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जा रहा है जिसमें 19 रुपये का अनलिमिटेड सैशे पैक भी शामिल है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा