तकनीकी खामियों के कारण 1से 3 दिसम्बर तक बंद रहेगा कालपी यमुना ब्रिज
कालपी (स्वतंत्र प्रयाग) जालौन यमुना नदी पर बने पुराने पुल पर आयी तकनीकी कमी को दूर करने करने के लिए 1दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक सुबह से शाम तक यातायात के लिए बन्द रहेगा । तथा वाहनो का आवागमन नये पुल से जारी रहेगा । जिससे जाम की समस्या बढेगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना नदी के ऊपर यातायात के आवागमन के लिए बना पुराने पुल मे तकनीकी कमी आने के कारण तथा उसकी मरम्मत को लेकर 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक प्राता नौ बजे से सायमकाल तक तकनीकी कमी दूर करने को लेकर पुल पर यातायात बन्द रहेगा।
तथा नये पुल से यातायात का आना जाना रहेगा जिससे जाम की समस्या पैदा होगी। फोरलेन प्राधिकरण के जनसम्पर्क अधिकारी ड़ी.एन.त्रिपाठी ने बताया कि पुराने पुल पर कुछ तकनीकी कमी आ गयी है जिसे दूर करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है जो दो दिन मे कमी दूर हो जायेगी जिससे सुवह शाम यातायात वन्द रहने से कुछ परेशानी होगी तथा दो दिन बाद पुल यातायात के लिए खोल दिया जायेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें