ताइवान के रिहायशी इलाके में आगजनी से सात लोगों की मौत, दो घायल


ताइपे (स्वतंत्र प्रयाग): ताइवान की राजधानी ताइपे एक रिहायशी इलाके में शनिवार तड़के आगजनी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति ने तड़के एक बजकर 20 मिनट पर एक इमारत में आग लगा दी। मौके पर पहुंचें दमकलकर्मियाें ने करीब तीन बजे आग पर काबू पाया।


दमकल सूत्रों के अनुसार इस इमारत में रहने वाले 46 लोगों में से छह लोगों के शव इसके अंदर से बरामद किये गये,एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में दो लोग खिड़की से कूद कर भागने के दौरान मामूली रूप से घायल हो गये हैं जबकि 37 लोग सुरक्षित भागने में सफल रहे।


पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान सेंग के रुप में की गई है और उसने स्वीकार है कि उसने पांच लीटर बैरल गौसोलिन से इमारत को आग के हवाले कर दिया। युवक कथित रुप से मानिसक रुप से विक्षिप्त है। उससे पूछताछ की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा