सोमालिया में हुआ जोरदार विस्फोट अल शबाब ने ली धमाके की जिम्मेदारी


मोगादिशु (स्वतंत्र प्रयाग): सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है। अल शबाब के प्रवक्ता शेख अली महमूद रेगे ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, “यह हमला तुर्की और सोमालियाई सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।


उन्हें इस हमले में भारी नुकसान हुआ है।” अल शबाब मोगादिशु में इस तरह के हमले करता रहता है।गौरतलब है कि मोगादिशु के बाहरी इलाके में एक व्यस्त चौकी पर शनिवार को हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 79 लोग मारे गये और 149 से अधिक घायल हो गये।


यह हमला पिछले दो वर्ष में सोमालिया में हुआ सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले 2017 में मोगादिशु में हुए बम विस्फोट में लगभग 600 लोग मारे गये थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में