स्मैक तस्कर चढ़े एसटीएफ के हत्थे, लाखों की कीमत का माल बरामद


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग)लखनऊ एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 2 सदस्यों को जनपद अयोध्या से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 300 ग्राम 'स्मैक' (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 36 लाख रूपये) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।


जिसमें मोहम्मद आफताब पुत्र रमजान अली, निवासी पीरबटावन, थाना-कोतवाली, बाराबंकी व नरसिंह मिश्रा पुत्र स्व0 रामदेव मिश्र, निवासी लोलपुर लमती, थाना-नवाबगंज, जनपद-गोण्डा को गिरफ्तार किया है।


एसटीएफ ने बताया कि, मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई की अन्तर्राज्यीय स्तर पर 'स्मैक' की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना आफताब स्मैक तैयार कराकर कामाख्या धाम बैरियर, थाना क्षेत्र मवई, जनपद-अयोध्या के पास खड़ा है जहां पर नरसिंह मिश्र नाम के एक व्यक्ति को यह स्मैक देगा।


इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर अफताब व नरसिंह मिश्र को 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


उन्होंने बताया कि आरोपी ने आफताब ने पूछताछ करने पर बताया कि वह बाराबंकी के ग्राम टिकरा में अवैध मादक पदार्थ से माल (स्मैक) तैयार कराकर नरसिंह मिश्र को आपूर्ति करता है। नरसिंह अपने स्वयं एवं अन्य कैरियरों के माध्यम से जनपद-गोण्डा, बस्ती, अमेठी, अयोध्या आदि जनपदों में सप्लाई करता है।


आफताब इसके पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी करने में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों को थाना मवई, जनपद-अयोध्या में दाखिल कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसके साथ ही आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के सम्बन्ध में छानबीन भी की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में