श्रीनगर में दुकानों में आग लगाने की असफल कोशिश
श्रीनगर (स्वतंत्र प्रयाग)- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कुछ अज्ञात लोगों ने सोमवार रात दुकानों में आग लगाने की असफल कोशिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शहर के बीच स्थित लैम्बर्ट लेन में कुछ दुकानों पर किरोसिन तेल छिड़का। इसके बाद इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे एक दुकानदार ने शोर मचाया जिसकी वजह से ये लोग दुकानों में बिना आग लगाये रात के अंधेर में भाग गये।
घटना के बाद नजदीक के काठीबाग थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की तलाशी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र और इसके आसपास के बाजारों में गश्त बढ़ा दी है। इस बीच बटमालू में आग लगने की एक घटना में दर्जनों दुकानों जलकर खाक हो गई हैं।
गौरतलब है कि पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए के समाप्त किये जाने और राज्य काे दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने के विरोध में घाटी में अधिकतर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। पिछले करीब एक महीने से कुछ दुकानें सुबह से दोपहर के बीच खुलती हैं और फिर बंद हो जाती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें