श्रीगंगानगर-जयपुर के मध्य दो और रेलगाड़ियां चलाने का प्रस्ताव

श्रीगंगानगर (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान के सीमांत श्रीगंगानगर से प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिये दो रेलगाड़ियां चलाई जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को दिया गया है।रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों रेलगाड़ियों के लिए प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को दिये गये हैं। इसके लिये सांसद निहालचंद की ओर से प्रयास जा रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12955/12956 मुम्बई सेन्ट्रल- जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल का विस्तार जयपुर के बाद वाया सीकर, चुरू, सादुलपुर, नोहर, हनुमानगढ, सादुलशहर, श्रीगंगानगर तक किये जाने के लिये प्रयास हो रहे है।


 
इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने से श्रीगंगानगर क्षेत्र की जनता के साथ चुरू क्षेत्र के लोगों को जयपुर के लिये इंटरसिटी रेल सेवा उपलब्ध होगी। साथ ही कोटा, रतलाम होते हुए गुजरात के रास्ते मुम्बई सेन्ट्रल के लिये सीधी रेल सेवा मिल जायेगी। इसी प्रकार श्रीगंगानगर से वाया सादुलशहर, हनुमानगढ, पीलीबंगा, सूरतगढ़, बीकानेर दोपहर के समय गाड़ी शुरू करवाने के लिये प्रयास चल रहे हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद श्रीगंगानगर से जयपुर के लिये चार रेलगाड़ियां हो जायेंगी।


श्रीगंगानगर जिले में कैनाल लूप रेललाइन से जुड़े शहरों और कस्बों के लिए भी जल्द ही जयपुर रेलगाड़ी की सौगात मिलने जा रही है। श्रीगंगानगर से मुम्बई के लिये वर्तमान में एक ट्रेन चल रही है। दूसरी ट्रेन मुम्बई सेन्ट्रल की हो जायेगी।


तीसरी ट्रेन श्रीगंगानगर से वाया केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ, बीकानेर के रास्ते गुजरात होते हुए मुम्बई तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को उत्तर पश्चिमी रेल मंडल बीकानेर द्वारा भेजा गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी