शहीदों की याद में 16 दिसंबर से सजेगा 13वां फिल्म फेस्टिवल



प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)डेक्स खबर लखनऊ शहीदों की याद में शुरू हुआ फिल्मों का मेला एक बार फिर धर्म नगरी अयोध्या में सतरंगी सिनेमा की छटा बिखेरने वाला है। काकोरी एक्शन के महानायकों की याद में आयोजित होने वाला प्रदेश का पहला फिल्म फेस्टिवल 'अयोध्या फिल्म फेस्टिवल' 16 दिसंबर से शुरू होगा। सिनेमा के सरोकारों के साथ सजने वाला यह 13वां संस्करण है।


तीन दिवसीय इस आयोजन में इस बार भी सिनेमा जगत के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। 'अयोध्या फिल्म फेस्टिवल' में देश-दुनिया के तमाम फिल्मकारों ने अपनी फिल्में प्रदर्शन के लिए भेजी हैं।


 


इस बार विभिन्न श्रेणियों में देश विदेश की 76 फिल्में हुईं शामिल


 


इस वर्ष विश्व भर से विभिन्न श्रेणियों में कुल 76 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं। इन फिल्मों से ही निर्णायक ज्यूरी मंडल द्वारा विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में देश-विदेश की दिग्गज सिनेमा और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हैं। जिसमे वलमीर टेरटीनी, अमृता दत्ता, साजन वर्मा, महुआ मजूमदार और मोहनदास आदि शामिल हैं।


फेस्टिवल का आयोजन स्थल अवध विश्वविद्यालय रखा गया है। इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। फेस्टिवल में इस बार भारत के अलावां कनाडा, अमेरिका, स्वीडन, तुर्की, चीन, फ्रांस, हैती, नीदरलैंड, पुर्तगाल, सीरिया, यूरोप और ईरान हिस्सा ले रहे हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा