शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग
जालौन (स्वतंत्र प्रयाग) मामला जनपद के कदौरा से जहां दीपक गुप्ता कदौरा हैदरपुरा की दूकान चतेला स्टैंड में जो की रात में आग 12 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से आग लगी ।
दूकान मालिक को सूचना लगभग 1.30बजे रात्रि को मिली जिसमे सामान की क्षति दो लैपटॉप 2 प्रिंटर मशीन 1इन्वर्टर 1 लेमिनेशन मशीन 15 ऐंडोराइड फ़ोन और 50 कीपैड फ़ोन पूरा फर्नीचर कस्टमर के कागज ओरिजनल डाकोमेन्ट 20000 हजार की नगदी और रिश्तेदारों से कर्ज लिया था ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें