शादी से पहले ही घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत एक करोड़ का सामान चोरी


 


मेरठ(स्वतंत्र प्रयाग) लखनऊ पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी बदमाश अपने काम को बड़ी आसानी से अंजाम दे देते हैं। इसी तरह मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के मैदा मोहल्ले में रविवार रात बदमाशों ने फाइनेंसर के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत लगभग एक करोड़ की चोरी की है।


जानकारी के मुताबिक चोरी वाले दिन रात में एक रेस्टोरेंट में फाइनेंसर की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जब दुल्हन की मां और भाई घर पहुंचे तो चोरी का पता चला।


मैदा मोहल्ला निवासी अमरजीत उर्फ पप्पू सोनकर का फाइनेंस का काम है। अमरजीत के दूसरे भाई व्यापारी जीत सिंह सोनकर भी इन्हीं के मकान से सटे मकान में रहते हैं। रविवार रात जीत सिंह की बेटी की शादी का कार्यक्रम वोल्गा रेस्टोरेंट में चल रहा था।


बारात दिल्ली से आई हुई थी। इस दौरान दुल्हन की ज्वेलरी और अन्य नगदी व शादी समारोह में आए अन्य रिश्तेदार महिलाओं की ज्वेलरी भी फाइनेंसर अमरजीत सोनकर के घर में रखी हुई थी।


ऐसे में लगभग 11:30 बजे बदमाशों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया। उसके बाद मकान के ताले तोड़ को कर घर में घुस गए। जिसके बाद अलमारी और बेड में रखी करीब 40 से 50 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया।


इसके साथ ही भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी भी चोरी की गई है। रात में जब जीत सिंह की पत्नी बेबी और बेटा आशीष सोनकर घर पहुंचे तो ताले टूटे देखकर परिवार वालों के बीच हड़कंप मच गया।


हालांकि जल्दी से चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर लालकुर्ती दिलीप शर्मा पहुंचे। बताया गया कि लगभग 40 से 50 लाख रुपए कि ज्वेलरी चोरी की गई है। क्योंकि कारोबारी की दूसरी बेटी की 2 महीने बाद शादी होनी है।


उनकी शादी के लिए भी जेवर खरीद कर फाइनेंसर के घर पर ही रखा हुआ था। फाइनेंसर अमरजीत सोनकर के भाई जीत सिंह का रोड़ी डस्ट का काम है।


वहीं छानबीन के दौरान जब पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो उसमें एक महिला और चार अन्य युवक नजर आए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी जांच जारी है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में