सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

 


मुंबई (स्वतंत्रप्रयाग) :  घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई। सेंसक्स में 172 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और निफ्टी भी पिछले सत्र से 29 अंक ऊपर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.43 बजे पिछले सत्र से 85.28 अंकों की तेजी के साथ 40,864.87 पर कारोबार कर रहा था।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 24.30 अंकों की बढ़त के साथ 12,042.70 पर बना हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स 172.54 अंकों की बढ़त के साथ 40,952.13 पर खुला और कारोबार के दौरान 40,855.41 तक फिसला।


निफ्टी भी 28.95 अंकों की बढ़त के साथ 12,047.35 पर खुलने के बाद 12,057.05 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 12,036.50 पर आ गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में