सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को प्रदर्शनी
अजमेर (स्वतंत्र प्रयाग): सेना की ओर से युवा पीढ़ी को सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने एवं उपकरणों की जानकारी देने के उद्देश्य से राजस्थान के अजमेर जिले में नसीराबाद छावनी में सोमवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
सेना सूत्रों के अनुसार सैन्य उपकरणों की इस प्रदर्शनी में अजमेर एवं नसीराबाद की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होने एवं सैन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
इस दौरान ब्रिगेडियर जेपी सिंह विद्यार्थियों को संबोधित करेंगें। प्रदर्शनी में सेना के विभिन्न उपकरणों का प्रदर्शन एवं जानकारी दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें