सीरिया में ताजा हमलों में आठ बच्चों की मौत : यूनिसेफ


 वाशिंगटन (स्वतंत्र प्रयाग): सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में हुए ताजा हमलों में आठ बच्चों की मौत हो गयी है। पिछले एक माह के दौरान सीरिया में हुई हिंसा में कम से कम 34 बच्चों की मौत हुई है।


संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के क्षेत्रीय निदेशक टेड चियाबन ने सोमवार को यह जानकारी दी।चियाबन ने कहा, “ हम उत्तरी एलेप्पो के ताल रिफात शहर में हुए ताजा हमलों में आठ बच्चों के मारे जाने की रिपोर्टों से हैरान और दुखी हैं। मारे गए सभी बच्चे 15 वर्ष से कम आयु के थे।”


 
यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक ने सीरिया में सक्रिय सभी पक्षों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, साथ ही बच्चों को निशाना बनाकर हमला करने वाले संगठनों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा