सीएए पर मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में जारी हिंसा को दुर्भाग्यशाली बताते हुये लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है।


मोदी ने ट्विटर पर जारी बयानों में कहा, “नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन दुर्भाग्यशाली और व्यथित करने वाले हैं। संवाद, चर्चा और असहमति लोकतंत्र के अभिन्न अंग हैं, लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और आम जनजीवन को बाधा पहुँचाना कभी हमारी नैतिकता का हिस्सा नहीं रहा है।”


उन्होंने कहा कि यह शांति, एकता और भाईचारा बनाये रखने का समय है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे अफवाह और गलत बातें न फैलायें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न