सीएए के विरोध की आग यूपी पहुंची, मऊ में थाना फूंका-कई बसें आग के हवाले

 


लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग): नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ असम, त्रिपुरा, दिल्ली और यूपी के अलीगढ़ और राजधानी लखनऊ में हुए उग्र प्रदर्शनों की चिंगारी पूर्वांचल के मऊ जिले तक पहुंच गई है।


आज दोपहर मऊ में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जहां सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं शाम को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां वाहनों में तोडफ़ोड़ और आगजनी की है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने मऊ के नगर थाने में आग भी लगाई है। हिंसक प्रदर्शन इतना तेज हो गया था कि जिले में कफ्र्यू लगाया गया है।


प्रदर्शनकारियों ने मिर्जाहादिपुरा चौक के पास पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। उग्र प्रदर्शनकारियों ने यहां कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की और यूपी परिवहन निगम की रोडवेज बस को भी नुकसान पहुंचाया। लोगों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोडफ़ोड़ की।


हजारों युवा सोमवार दोपहर बाद लगभग ढाई बजे सदर चौक पर एकत्र होकर नागरिकता संशोधन कानून व केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी जैसे नारे लगाते हुए चले तो संख्या बढ़ती ही चली गई। कुछ ही देर में सदर चौक से लगायत मिर्जाहादीपुरा चौक तक जनसैलाब से पूरी तरह सड़कें जाम हो गईं।


थाना नगर कोतवाली व दक्षिणटोला पुलिस ने मोर्चा संभाला किंतु भीड़ के दबाव के आगे बेकाबू रहे। इसी बीच शाम लगभग पांच बजे आजमगढ़ की ओर से आ रही दो रोडवेज बसों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव कर बसों के शीशे तोड़ दिए, इस घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। 


उधर, गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर राज्य में फैली हिंसा के बाद अब जल्द ही असम से कफ्र्यू हट सकता है लेकिन इंटरनेट सेवा अब भी ठप है। राज्य सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के संकेत दिए हैं। राज्य में विभिन्न जगहों पर लगा कफ्र्यू जल्द ही हट सकता है जबकि सीएए को लेकर हुई हिंसा की जांच करायी जाएगी।


इस बीच पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के कारण उत्तर-पूर्व से पूर्वी और दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द रही। असम में कम दूरी की यात्री ट्रेनें सीएए के विरोध में हिंसा के कारण रद्द करनी पड़ीं जबकि यहां से आने और जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की सेवा बहाल कर दी गयी है। गुवाहाटी हवाई अड्डे में उड़ान सेवा भी प्रभावित हुई है जिससे कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा