सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी: गहलोत 


जयपुर (स्वतंत्र प्रयाग): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि राज्य सरकार उनके साथ है और उनकी उपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी। गहलोत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रन फॉर निरोगी राजस्थान दौड़ का शुभारंभ के मौके पर मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने कहा “सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजन के प्रथम दिवस के मौके पर मैं प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देना चाहूंगा और विश्वास दिलाना चाहूंगा कि आपकी जो आशाएं-अपेक्षाएं हैं उन पर मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सभी साथी,तमाम विधायक और पूरी सरकार आपके साथ मिलेगी, ये हमारा संकल्प है।”उन्होंने कहा कि एक वर्ष में हमने विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रगति की है,उपलब्धियां रही हैं वे आज से तीन दिन तक आयोजित कार्यक्रमों में देखने को मिलेंगी, इसकी निरोगी राजस्थान से शुरुआत हुई है, प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार का दायित्व है और अच्छा स्वास्थ्य प्रत्येक नागरिक का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता के साथ में पारदर्शी होना और जवाबदेह सरकार चलाना अपने-आप में चुनौती होता है, उस चुनौती को हमने स्वीकार किया है और हमारा पूरा प्रयास है कि जन-जन के सहयोग से हम इसमें सफल होंगे।


उन्होंने कहा “मैं चाहूंगा कि निरोगी राजस्थान, स्वस्थ राजस्थान का सपना साकार हो और हमारा प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बने। सभी व्यक्ति, महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग, बालक-बालिका स्वस्थ रहे और प्रदेश के चहुंमुखी विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का एक साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर निरोगीराजस्थान दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर आप सबके बीच आकर बहुत खुशी हो रही है। खुशी इस बात की है कि दौड़ में बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी के लोग आए हैं। प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे इस परिकल्पना के साथ सरकार काम कर रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा