समोआ में खसरे से 60 की मौत


 


एपिया (स्वतंत्र प्रयाग) : समाेआ में खसरे की महामारी फैलने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी है। सरकार ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “अभी तक देश में खसरे के 4,052 मामले सामने आये हैं, जिसमें से 171 लोग पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से ग्रस्त पाये गये हैं। अब तक इस महामारी से 60 लोगों की मौत हुई है।


”समोआ के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में चार वर्ष से कम उम्र के आठ बच्चे शामिल हैं। देश में आपातकाल लागू है। सभी विद्यालय बंद हैं और बड़े पैमाने पर टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है तथा देश भर में लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर पाबंदी है।


उल्लेखनीय है कि खसरा एक संक्रामक बीमारी है जो सामान्य रूप से श्वसन प्रणाली के जरिये एक-दूसरे में फैलती है। इसमें ठंड के साथ तेज बुखार होता है और नाक से पानी निकलने लगता है। धीरे-धीरे पूरे शरीर में दाने हो जाते हैं और प्रतिरक्षा तंत्र पूरी तरह कमजोर हो जाता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा