समाज में पनप रही बुराइयों को समाप्त करने की जिम्मेवारी लें युवा-विद्यार्थी : बिक्रम ठाकुर

 



धर्मशाला (स्वतंत्र प्रयाग) - सही शिक्षा वही है जो हमें देश-समाज के कल्याण और उत्थान के लिए प्रेरित करे। इसलिए अपनी पढ़ाई के साथ समाज में पनप रही हर बुराई को समाज से हटाने की जिम्मेदारी युवा विद्यार्थियों को लेनी चाहिए। उद्योग, श्रम, रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर संसारपुर टैरस में वशिष्ठ भारती स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि युवा-विद्यार्थी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के राजदूत के रूप में कार्य करें। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्योग मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और 10वीं कक्षा में मेरिट में आए दस प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं ग्यारह हजार रुपए की नगद राशि भेंट की। 


इसके अलावा उद्योग मंत्री ने विद्यालय में एक स्मार्ट क्लासरूम निर्माण करवाने की घोषणा की। बिक्रम ठाकुर ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया। इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में