साल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने कमिंस



 
मेलबर्न,(स्वतंत्र प्रयाग)32 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना किया जिसमें मेहमान न्यूजीलैंड (कीवी) टीम को 247 रन से हार का सामना करना पड़ा इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।


कंगारू टीम की जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजी में पैट कमिंस का काफी योगदान रहा उन्होंने इस साल धाकड़ गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 99 विकेट लिए  कमिंस के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा, उन्होंने अपने ही साथी मिचेल स्टार्क (77 विकेट) को काफी पीछे छोड़ते हुए 99 विकटों के साथ अपने साल का अंत किया है।


इस कड़ी में स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी (77 विकेट) दूसरे स्थान पर हैं  इस तरह कमिंस एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कपिल देव ( 76 विकेट ) 1979, ग्लेन मैकग्रा (119 विकेट) 1999, और मिचेल जॉनसन (113 विकेट ) 2009 के साथ एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं।


कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड की पहली पारी को सस्ते में समेत दिया था  जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई और उसे जीत मिली वहीं कमिंस को बात करें तो उन्हें हाल ही में आईपीएल 2020 की नीलामी में सबसे ज्यादा 15.5 करोड़ की रकम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने शामिल किया।


जिसके चलते वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, “वह स्पष्ट रूप से दुनिया का सबसे अच्छा गेंदबाज है, उसके आँकड़े शायद ये बयाँ करते हैं  सिर्फ एक सीरीज़, या एक टेस्ट, या दो टेस्ट में नहीं, उन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।



इस साल कमिंस का प्रदर्शन :-


फोर्मेट विकेट गेंदबाजी औसत


टेस्ट 59 20.13


वनडे 31 21.61


टी20 9 19.11


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में