रस्साकसी, बिजेंद्र द्वारा एक पैर से गाड़ी खींचना रही आकर्षण का केंद्र

भिवानी (स्वतंत्र प्रयाग) हरियाणा : नागरिकों में सौहार्द और भाईचारे की भावना को और अधिक प्रबल करने के लिए स्थानीय हुडा पार्क  के मैदान में आज रविवार को राहगीरी का आयोजन किया गया। उपायुक्त सुजान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बैडमिंटन खेलकर नागरिकों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।


विश्च एड्स दिवस के चलते राहगीरी में स्वास्थ्य विभाग टीम ने नागरिकों को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया। मटका रेस, चेयर रेस, रस्साकसी और बिजेंद्र सिंह द्वारा एक पैर से टाटा 407 गाड़ी खींचना मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे।उपायुक्त ने नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का आह्वान किया।


वहीं दूसरी ओर संजय दुआ ने किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार, जीना इसी का नाम है, गीत पेश कर कार्यक्रम को और अधिक शानदार बनाया। हवा सिंह बेली ने रागनी के माध्यम से शराब व अन्य किसी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। महाराजा नीमपाल सिंह के विद्यार्थियों ने शानदार योगासन का डैमो प्रस्तुत किया।


छात्र हर्ष तनेजा ने शहीद भगत सिंह पर जोरदार स्किट प्रस्तुत की। विश्व एड्स दिवस के चलते राहगीरी में स्वयं सिविल सर्जन डाक्टर  आदित्य स्वरूप गुप्ता ने नागरिकों को एड्स के बचाव के प्रति जागरूक किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी