रहाणे के लिए कोई आराम का दिन नहीं


मुम्बई (स्वतंत्र प्रयाग): विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने कप्तान की तरह खुद को फिट रखना चाहती है और इसी से प्रेरित होकर हर खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के अपने स्तर पर जमकर मेहनत कर रहा है। टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी-अभी मुम्बई के लिए रणजी मैच खेला है ।


 आने वाले समय में कई दिनों तक उनका कोई मैच नहीं है लेकिन इसके बावजूद वह आराम से घर पर बैठकर इंजॉय करने की जगह जिम में पहुंच गए हैं।रविवार को रहाणे ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंनेहैशटैगनोऑफदेज किया है। जिम सेशन से जुड़े वीडियोज में आमतौर पर कोहली इस तरह का हैशटैग यूज करते हैं।


साथ ही रहाणे ने लिखा है, "अगर आप समर्पित हैं तो वीकडेज और वीकेंड्स सिर्फ कैलेंडर पर मौजूद तारीख हैं।" रहाणे इन दिनों बेहतरीन फार्म में हैं। वह टेस्ट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बना रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी