राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का हमला, कहा-गांधी ,नेहरु की तरह सावरकर भी राष्ट्र के गाैरव, 

 




नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग)- शिव सेना के संजय राऊत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर संबंधी बयान पर चेतावनी देते हुए शनिवार को कहा कि महात्मा गांधी और पं जवाहर लाल नेहरू की तरह विनायक दामोदर सावरकर भी राष्ट्र के गौरव है और उनके सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। राऊत ने मराठी भाषा में एक ट्वीट में कहा, “ वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं, देश के देवता हैं, सावरकर नाम में राष्ट्र अभिमान और स्वाभिमान है। गांधी-नेहरू की तरह सावरकर ने भी देश की आजादी के लिए जीवन बलिदान किया। इस देवता का सम्मान करना चाहिए। उसमें कोई भी समझौता नहीं होगा। जय हिंद।



उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, “ हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी इन्हें मानते हैं, आप भी वीर सावरकर का अपमान मत करो। जो समझदार होता है उसे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती। जय हिंद।” महाराष्ट्र में कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार है। 



राहुल गांधी ने दिल्ली में रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कहा कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी उनके रेप इन इंडिया बयान पर माफी मांगने को कह रही है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर तीखी कटाक्ष किया है और ट्वीट करके कहा है, “राहुल गांधी अगर हज़ार जन्म भी ले ले तो भी राहुल “सावरकर” नहीं बन सकते। 



 हाँ, अगर नाम बदलना ही है तो आज से हम उन्हें राहुल “थोड़ा-शर्मकर” के नाम से बुलाएँगे। जो व्यक्ति मेक इन इंडिया को 'रेप इन इंडिया' कहता हो उसके लिए यही नाम उचित है।” हाल ही में महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिल कर सरकार बनाने वाली शिवसेना के राहुल गांधी पर इस सीधे हमले ने कांग्रेस के अंदरखाने खलबली मच गई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

विधालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान किया चोरी